टाटा मोटर्स एंट्री लेवल कार नैनो का ई-अवतार यानी इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है. यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी. पहली बार ई-नैनो की झलक महाराष्ट्र में टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई थी. ई-नैनो के पिछली तरफ बाएं फ्रेंडर पर पावर सॉकेट दिया गया है. टाटा ने साल 2010 में जिनेवा मोटर शो के दौरान ई-नैनो का कॉन्सेप्ट पेश किया था.
वैसे तो टाटा मोटर्स लंबे वक्त से इलेक्ट्रिक नैनो पर काम कर रही है. कार की टेस्टिंग से अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की रफ्तार बढ़ा दी है.
देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है लिहाजा यह कहा जा सकता है कि अगर ई-नैनो सही कीमत और लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ आती है तो यह काफी सफल ई-कार साबित हो सकती है.
अभी, ई-नैनो के इंजन और बाकी चीजों से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन तस्वीरें बताती हैं कि डिजायन के मामले में यह मौजूदा नैनो जैसी ही होगी हालांकि इसके बॉडी स्ट्रक्चर में थोड़े से
बदलाव देखने को मिलेंगे.