लाइव इंडिया न्यूज़ विश्व योग दिवस के मौक पर देश भर में योग दिवस बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। वहीं भोपाल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शवासन करके मंदसौर हिंसा का विरोध जताया। कांग्रेसियों ने मंदसौर हिंसा में पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के समर्थन में शवासन किया.
वहीं आज लखनऊ के रमाबई अंबेडकर मैदान पर योग कार्यक्रम में पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी के कई प्रकार के आसन और प्राणायाम किए.
क्या है मंदसौर हिंसा ?
बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही किसान उग्र हो गए थे. किसानों ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया था.
किसानों के समर्थन में और राज्य की शिवराज सरकार के विरोध में कांग्रेस भी उतर आई थी. कांग्रेस ने भी मंदसौर हिंसा का विरोध करते हुए किसानों का आंदोलन में साथ दिया था और अभी भी इस मुद्दे पर सरकार का विरोध कर रही है.