लाइव इंडिया न्यूज- यूपी में शिक्षामित्रों का मामला गरमाता जा रहा है. गुरूवार को यूपी सरकार की नीतियों के खिलाफ शिक्षामित्र व संयुक्त शिक्षा मित्र संघर्ष समिति ने मेहता पार्क में अर्द्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया. शिक्षामित्रों ने शहर के कई मार्गों से जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाम लगाकर सरकार विरोधी नारे लगाए. जिसके कारण घंटों आवागमन बाधित रहा.शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ छल कर रही है. लगातार शिक्षकों की मांगों पर सहमति व आश्वासन के बाद भी जबरदस्ती अपने एक तरफे फैसले को शिक्षकों पर थोप रही है जिसे शिक्षामित्र कत्तई स्वीकार नहीं करेंगे. वहीं अनिल विश्वकर्मा व ओमप्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों पर दोहरी नीति को अतिशीघ्र वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश के एक लाख 72 हजार शिक्षामित्र अपने परिवार को साथ लखनऊ से दिल्ली तक संघर्ष करेंगे. सरकार शिक्षकों के भावनाओं के साथ खेल रही और लोकतंत्र की हत्या करते हुए अपने वादे से मुकरकर तानाशाही रवैया अपना रही है. प्रदर्शन करने वालों में रामप्रताप ¨सह, कृष्णमोहन उपध्याय, सूर्यप्रकाश ¨सह, रामअवतार ¨बद, जयकुमार, उपेंद्र ¨सह, संतराम यादव, अवधेश ¨सह, सतीश, राकेश यादव, राजेश यादव, मंजू देवी, रीता ¨सह, सुनील प्रजापति हीरा, संतोष, रामसकल, दुखरन, अरुण व प्रदीप सहित आदि लोग उपस्थित थे.