भारत का ऐसा गांव है, जहां इससे पहले कभी दुर्गा पूजा नहीं हुई. यह गांव एक ऐसे राज्य में है, जहां की दुर्गा पूजा दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के छोटे-से गांव धारन की. यह गांव बर्दमान जिले में आता है. इस गांव में कभी दुर्गा पूजा इसलिए नहीं मनाई गई, क्योंकि यहां हिंदुओं की संख्या नाम मात्र की है. इस गांव में सबसे ज्यादा मुसलमान हैं. दरअसल, हिंदुओं के मन में एक डर रहता था कि मुसलमान कहीं इसका विरोध न करें. ऐसे में खून-खराबा भी हो सकता है. लोगों की जानें जाने का डर सताता था, इसलिए हिंदू दुर्गा पूजा मनाने से बचते थे. लेकिन इस बार इस गांव के मुसलमानों ने दुनियाभर में एक मिसाल कायम की है. यहां के मुस्लिम इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन करा रहे हैं. त्योहारों के इस सीजन में जब लोग बाहर से अपने घरों को आते हैं, तब इस गांव के लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ता था. वे दूसरे गांवों में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां जाकर दुर्गा पूजा मनाते थे. लेकिन इस गांव में नवरात्र की चकाचौंध है.