बिहार के युवा नेता और दिवंगत राम बिलास पासवान के बेटे लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है. लोजपा के इकलौते विधायक राज कुमार सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गए है. इस बात की जानकारी बिहार विधानसभा प्रभारी भूदेव राय ने एक जारी विज्ञप्ति में दी है. जारी विज्ञप्ति में कहा गया है की लोजपा विधायक राज कुमार सिंह ने 5 अप्रैल को जेडीयू में शामिल होने का फैसला किया था और इस बात की जानकारी उन्होंने विधानसभा सचिवालय को दी थी.
बता दें कि राज कुमार सिंह लोजपा से इकलौते विधायक थे, वह बिहार की मटिहानी विधानसभा से विधायक है. पार्टी के एकमात्र विधायक का जदयू में जाना चिराग पासवान को बड़ा झटका माना जा रहा है. वही पार्टी के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा है कि राजकुमार सिंह ने सत्ता के लालच में पार्टी बदली है. उन्होंने आगे कहा है कि उनका यह आचरण शक के दायरे में आता है.