उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे 6 आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नाकाम कर दिया है. स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी कर दो पाकिस्तानी सहित 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आतंकियों से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियारों का जखीरा बरामद किया है.
गिरफ्तार आतंकियों के आईएसआई और अंडरवर्ल्ड से जुडे होने की आंशका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकियों में से दो आतंकी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे. आंतिकयों के नाम ओसामा और जिशान बताए जा रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के अनुसार आतंकी पूरे देश में आतंकी घटना को अंजाम देना चाहते थे. आतंकी देश के अलग अलग हिस्सों में बम ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने आतंकियों के पास से IED और RDX भी बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.