धर्म डेस्क : इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण सोमवार, 30 नवंबर को लगने जा रहा है. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रग्रहण काफी अहम माना जाता है. ज्योतिषविदों का साल के अंतिम चद्रग्रहण को लेकर कहना है कि, यह ग्रहण वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में लगेगा. हालांकि यह ग्रहण भारत वर्ष में दृश्य नहीं होगा. इसका प्रभाव लगभग 15 दिसंबर तक बना रहेगा.
इन कामों को करने से बचें
इस बार चंद्र ग्रहण कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. इस चंद्रग्रहण को लोग खुली आंखों से देख सकते हैं. पंचांग के अनुसार 30 नवंबर के दिन दोपहर 1.04 बजे से ग्रहण लगना शुरू होगा और 5.22 मिनट कर रहेगा. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले लगने वाले सूतक काल शुर हो जाएगा. सूतक काल में पूजा-पाठ भी नहीं की जाती है. इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद रहते हैं.