एजुकेशन : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आज बोर्ड परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है. सीबीएसई के स्टूडेंट्स का लम्बे समय का इंतज़ार आज खत्म हुआ है. एजुकेशन मिनिस्टर ने अपने वादे के अनुसार साल 2021 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. इसके पहले बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया गया था.
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि, बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन होगा और 15 जुलाई तक रिजल्ट्स घोषित करने की कोशिश की जाएगी. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है.
एग्जाम की डेटशीट को इस तरह करें डाउनलोड