एजुकेशन : पिछले महीने ही आयोजित हुई CTET 2021 की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है. सीबीएसई और CTET की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पेपर-1 और पेपर-2 के लिए 31 जनवरी को परीक्षा आयोजित की गईं थी. वहीं आज इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित किये गए हैं. अगर आपने भी यह परीक्षाएं दी थी तो आप अपना रिजल्ट इस तरह से चेक कर सकते हैं.
आप अपना रिजल्ट CTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. CTET की वेबसाइट है ctet.nic.in या फिर CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट टेक कर सकते हैं.CTET की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पेपर 1 के लिए देशभर में कुल 1611423 लोगों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 414798 लोगों ने परीक्षा पास की है जबकि पेपर 2 के लिए कुल 1447551 लोगों ने परीक्षा दी थी और उसमें 239501 लोगों ने परीक्षा पास की है.