केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में काबिज कांग्रेस सरकार सोमवार को गिर गई. काफी सियासी उठापटक के बाद कल मुख्यमंत्री नारायणसामी (V. Narayanasamy) ने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया, हालांकि राज्यपाल ने अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. बता दें अप्रैल या मई में पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
दक्षिण में खत्म कांग्रेस-
पुडुचेरी की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस का दक्षिण से खात्मा हो गया है. बता दें एक समय था जब दक्षिण भारत (South India) में कांग्रेस काफी मजबूत थी, बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद कांग्रेस का दबदबा सभी राज्यों में कम हो गया और दक्षिण भारत में तो कांग्रेस की सत्ता एक भी राज्य में नहीं बची.
कांग्रेस का प्रभाव कम-
केंद्र में सरकार बनाने के बाद बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत राज्यों के विधानसभा चुनावों में झोंक दी. कर्नाटक की सरकार पहले ही गिर गई थी. अब आलम ये है की कांग्रेस पूरे देश में अपना कोई खास प्रभाव नहीं दिखा पा रही है.
5 राज्यों में ही कांग्रेस की सरकार-
अब सिर्फ 5 राज्यों में ही कांग्रेस की सरकार है. जिनमें छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान में ही कांग्रेस की अकेली सरकार है. वहीं झारखंड और महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोग से सरकार चल रही है.