देशभर में कोरोना के मामले अब तेजी से आते जा रहे है वही 31 जुलाई को अनलाॅक-2 समाप्त हो रहा है और गृहमंत्रालय ने अनलॉक-3 की प्रक्रिया आरंभ कर दी है सूत्रों से जानकारी मिली है कि अनलॉक-3 में समाजिक दूरी का पालन करते हुए सिनेमा हाॅलों को खोला जा सकता है इस बारे में सूचना प्रसारण मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के पास एक प्रस्ताव भेजा है.
हालांकी सूचना प्रसारण मंत्रालय और सिनेमा हॉल मालिकों के बीच कई बैठके हो चुकी है जिसमें सिनेमा हाॅल मालिक 50 फीसदी दर्शको के साथ सिनेमा हाॅल चालू करने पर सहमत हो गए है वही मंत्रालय का कहना है की 25 प्रतिशत सीट के साथ सिनेमा हॉल शुरू किए जाएं जानकारी मिली है की अनलॉक-3 में सिनेमा हॉल के साथ जिम भी शुरू किए जा सकते है लेकिन अनलाॅक 3 में स्कूल और मेट्रो शुरू किए जाने पर विचार नहीं किया गया है वहीं राज्यों में अनलॉक 3 में कुछ और छूट दी जा सकती है.
कोरोना का संक्रमण देश में तेजी से फैलता ही जा रहा है. जिस प्रकार से देशभर में कोरोना के मामले तेजी से आ रहे है, अनुमान लगाया जा रहा है की अब कोरोना पर काबू पाना मुश्कील है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 48661 नए मामले समाने आए है. देशभर में अबतक कुल 1385522 मामले सामने आ चुके है, जबकि पिछले 24 घंटे में 705 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आने से 32063 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकी राहत की बात यह है कि देशभर में अबतक 849431 लोग होकर अपने घर जा चुके है. देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 467882 हैं.