नेशनल डेस्क : देश भर में फैली कोरोना महामारी की वजह से पिछेल पांच महीने से बंद पड़े सभी शैक्षणिक संस्थान अब दोबारा खोले जाएंगे. 1 अक्टूबर से देश भर में अनलॉक 5 की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही 15 अक्टूबर से सभी शैक्षणिक संस्थाएं जैसे की स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लासेज का संचालन दोबारा किया जाएगा. इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से कुछ ज़रूरी नियम भी बताएं गए हैं.
आपको बता दें की अनलॉक 4 में सरकार ने कक्षा नौंवी से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल में कक्षाएं लगाने की अनुमति दी थी. लेकिन अनलॉक पांच में सभी स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है. शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल और हायर एजुकेशन खोलने को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. स्कूल खोलने वाले राज्यों को इन्ही के आधार पर नए नियम तैयार करने होंगे.
यह हैं स्कूल,कॉलेज और कोचिंग के लिए नई गाइडलाइन्स
स्टूडेंट्स के लिए यह अनिवार्य नहीं होगा की वो संस्था में आकर ही अध्यन करें.
स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था की जाएगी.
केवल पेरेंट्स की लिखित अनुमति के बाद ही स्टूडेंट्स स्कूल या कॉलेज आ सकते हैं.
स्टूडेंट्स पर अटेंडेंस को लेकर कोई प्रेशर नहीं होगा.
कॉलेज में केवल पीजी के वो स्टूडेंट्स जा पाएंगे, जिन्हे लैब में काम करना पड़ता है.
इसके साथ ही राज्यों की यूनिवर्सिटीज अपने राज्य की स्थानीय गाइडलाइन्स के मुताबिक खुल सकती हैं.
Guidelines for reopening of schools/HEIs outside containment zones:
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) October 3, 2020
States/UTs may take a decision in respect of reopening of schools & coaching institutes after Oct 15, in a graded manner. pic.twitter.com/kp89ol48Cr