सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफाॅर्म यूट्यूब हाल ही में डाउन हो गया है. साथ ही जीमेल भी अचानक डाउन हो गया है. यूट्यूब और जीमेल को इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है. बता दें की जीमेल के साथ-साथ गूगल ड्राइव, गूगल मीट सहित अन्य सेवा बाधित हो गई है. ट्विटर पर भी गूगल डाउन, जीमेल डाउन ट्रेंड करने लगा है. यूट्यूब और जीमेल क्यों डाउन हुए इसकी अभी तक कंपनी द्वारा विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.
#GmailDown होने के बाद एक यूजन ने जीमेल को शिकायत की तो Gmail ने यूजर से पूछा की आपके Gmail अकाउंट के साथ क्या हो रहा है, क्या आप जीमेल यूज कर पा रहे है. हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे.
Hi there. Could you share more details what's going on with your Gmail account? Also, how are you accessing Gmail (Android, iOS or browser)? We'll do our best to help.
— Gmail (@gmail) December 14, 2020