जम्मू-कश्मीर डेस्क : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर पुलिस को अपना निशाना बनाया है. श्रीनगर में जम्मू कश्मीर पुलिस पर आतंकियों ने दनादन AK-47 से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए. आतंकी हमले दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक आतंकवादी मशीनगन लेकर मार्केट में पहुंचता है और पुलिस पार्टी पर दनादन फायरिंग कर देता है.
खबरों के अनुसार यह हमला श्रीनगर के बारजुला क्षेत्र में एक पुलिस स्टेशन के पास हुआ है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ नाम के आतंकी संगठन ने ली है जिसे आतंकी सगंठन लश्कर का सहयोगी माना जाता है.
#WATCH Terrorist opens fire in Baghat Barzulla of Srinagar district in Kashmir today
— ANI (@ANI) February 19, 2021
( CCTV footage from police sources) pic.twitter.com/FXYCvQkyAb
ये आतंकी हमला 24-सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल द्वारा केंद्र शासित प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा के समापन के एक दिन बाद हुआ. इससे पहले, दो अलग-अलग मुठभेड़ में, कश्मीर के शोपियां और बडगाम जिलों में तीन आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया.