वैसे तो किसी भी कंपनी में बिना डिग्री के नौकरी मिलना नामुमकिन सा हो गया है. लेकिन अब आपके पास कोई डिग्री ना भी हो तो भी आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है. और बिना डिग्री के नौकरी देने का दावा किया है, मशहूर कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने .
जी हां, मशहूर कंपनी टेस्ला (Tesla) ने बड़ी-बड़ी डिग्री लेने वालों और नामी कॉलेज से पास आउट को तवज्जो ना देते हुए अब केवल स्कूली पढ़ाई पूरी करने वालों के लिए यह ऐलान किया है. आपको बता दें कि, टेस्ला के इस ऐलान का फायदा अमेरिका के नागरिकों को मिलेगा. यहां पर अब सिर्फ स्कूल पास आउट को टेस्ला जैसी बड़ी कमपनी में काम करने का मौका मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के ऑस्टिन शहर में टेस्ला (Tesla) अपनी गीगा फैक्ट्री के लिए दस हज़ार स्टाफ की भर्ती शुरू करने वाली है. यहां नौकरी के लिए कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं होगी. टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने घोषणा की है कि इस प्लांट में 2022 तक लोगों को काम पर रखा जाएगा.
इसलिए बिना डिग्री के नौकरी दे रही है टेस्ला
आपको बता दें कि, इस योजना के तहत टेस्ला (Tesla) कंपनी का लक्ष्य स्कूली पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं को नौकरी करते हुए कॉलेज शिक्षा लेने का मौका प्रदान करना है. दुनिया के सबसे बड़े अरबपति एलन मस्क यहां करीब साढ़े सात हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं.