Corona संक्रमण और LockDown के कारण अगर आप बेरोजगार हैं और अगर आप 10वीं पास हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. उत्तर मध्य रेलवे विभाग ने झांसी डिवीजन में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 480 पदों पर भर्ती निकाली है. रेलवे ने ये नियुक्तियां गैस व इलेक्ट्रिक, मैकेनिक, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन के लिए निकाली हैं, इसके लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ऐसे करें आवेदन- भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा
अंतिम तिथि- आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2021 है.
शैक्षणिक योग्यता - अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए. साथ ही ट्रेन में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा- आवेदन के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए. वहीं आयु की गणना 5 मार्च 2021 से की जाएगी.
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के लिए 170 रुपए, SC, ST और महिला उम्मीदवारों के लिए 70 रुपए.
चयन प्रक्रिया- 10वीं कक्षा व आईटीआई के परिणामों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर चयन किया जाएगा. चयन के बाद उम्मीदवार के प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष रहेगी.