भारतीय डाक विभाग द्वारा 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है. डाक विभाग ने गुजरात और कर्नाटक पोस्टल सर्कल के लिए आवेदन मंगाए है. आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2020 से शुरू की जा चुकी है, जो 20 जनवरी 2021 तक चलेगी .10वीं पास इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. डाक विभाग ने कुल 4269 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें से 1826 पद ग्रामीण डाक सेवा गुजरात के लिए और 2443 पद ग्रामीण डाक सेवा कर्नाटक के लिए निकाली है.
भारतीय डाक विभाग की भर्ती में शामिल होने के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त सांस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है. आवेदन करने के लिए आवेदक को डाक विभाग की वेबसाईट पर जाना होगा, जिसपर मांगी गई जानकारी को भरना होगा. डाक विभाग ने सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये तय की है. वही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क तय की गई है.