मध्यप्रदेश डेस्क- मध्यप्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 दोस्तों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े टैंकर से जा भिड़ने के कारण ये हादसा हुआ है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 18 से 28 साल के बीच बताई जा रही है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सभी छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
दुर्घटना के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, साथ ही पुलिस के आला अधिकारी हादसे की जांच कर रहे हैं.