मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की पूर्व महिला बाल विकास मंत्री और ज्योतिरादित्या सिंधिया खेमे की विधायक इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इमरती देवी ने कमलनाथ सरकार से अपने आप को खतरा बताया है.
वीडियो में इमरती देवी ने कहा है कि मुझे मध्यप्रदेश आना है, मेरी सुरक्षा का इंतजाम किया जाए. में किसी के दबाव में नहीं हूं, मेरे बच्चों पर कोई दबाव न डाला जाए, में सिर्फ अपनी इच्छा से आई हूं. में मध्यप्रदेश लौटना चाहती हूं, में कैबिनेट में मंत्री थी, मेंने इस्तीफा दे दिया है, मेने महिलबाल विकास मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.