मध्यप्रदेश डेस्क: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज यानि सोमवार से शुरु होने वाला है. शिवराज सरकार बनने के बाद ये पहला मौका होगा, जब विधानसभा का सत्र पूर्ण रूप से आयोजित किया जाएगा. मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. राज्यपाल आनंदी पटेल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी.
33 दिन में 23 बैठकें-
जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 23 बैठकें होंगी. 33 दिन के सत्र में वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट भी पेश होगा. मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे. इसी के साथ शासकीय-अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.
2 मार्च को पेश होगा बजट-
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट 2 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार कृषि के बजट में भी 10 हजार करोड़ की बढ़ोतरी कर सकती है.
साइकिल से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक-
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों का कांग्रेस विधायकों ने विरोध किया है और इसी के चलते सभी कांग्रेस विधायक साइकिल से विधानसभा पहुंच रहे हैं.