मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव हो चुके है. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 10 नबंवर को होना है, लेकिन इससे पहले एक वायरल वीडियों ने मध्यप्रदेश की सियासत गर्म कर दी है. यह वायरल वीडियो फर्जी वोटिंग का बताया जा रहा है.
मध्यप्रदेश के भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट पर फर्जी वोटिंग का बड़ा खुलासा हुआ है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में देखा जा सकता है की मतदान के बाद कई लोगों की उंगली पर स्याही नहीं लगाई गई है. वीडियो में मतदान केंन्द्र पर तैनात कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.
वीडियो वायरल होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने भी माफी मांगकर अपनी गलती स्वीकार की है. वीडियो वायरल होन के बाद से कांग्रेस को उन आरोपों को बल मिल गया है, जिसमें उन्होंने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया था. मामले को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की है और महेगांव विधानसभा में दोबारा मतदान कराए जाने की बात कही है. अब देखना होगा की क्या चुनाव आयोग वायरल वीडियो पर कार्रवाई करेगा या नहीं.