मध्यप्रदेश कांग्रेस के It Cell के प्रदेश उपाध्यक्ष पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है. It Cell के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव बरोलिया (Abhinav Barolia) पर उनकी पत्नी ने मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. अभिनव बरोलिया की पत्नी दीपिका शर्मा ने राजधानी भोपाल (Bhopal) के कमला नगर थाने में अपनी सास उर्मिला और अपने पति पर दहेज प्रताड़ाना का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अभिनव की पत्नी दीपिका का कहना है कि उनकी शादी मेट्रोमोनियल साइट (Metromonial) पर अपना वायोडाटा देने के बाद हुई थी. लेकिन शादी के 15 दिनों बाद ही उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. दीपिका ने पुलिस थाने में मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वही It Cell के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव बरोलिया (Abhinav Barolia) का कहना है कि उनकी दीपिका की उनकी मां से बनती नहीं थी, जिसके चलते वह अपने माता पिता के घर चली गई थी. मेरे और मेरे परिवार द्वारा किसी भी प्रकार का दहेज नहीं मांगा गया है और ना ही उसके साथ मरापीट की है हमे फंसाया जा रहा है.