मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अपने पांच मंत्रियों के बीच संभागों का बंटवारा करने के बाद अब विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. शिवराज सरकार ने अपने मंत्रियों को सौपे गए विभागों में नरोत्तम मिश्रा को ग्रह और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंपा है, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से तुलसीराम सिलावट को जल संसाधन का प्रभार सौंपा, कमल पटेल को कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी है, ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी गोविंद सिंह राजपूत को को खाध एवम नागरिक विभाग और मीना सिंह काे आदिम जाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है.
मंत्रिमंडल के सभी साथियों को अपने-अपने विभागों का पदभार ग्रहण करने पर मेरी शुभकामनाएं। हम सब मिलकर मध्यप्रदेश की सेवा करेंगे और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नये भारत के विज़न को प्रदेश में साकार करेंगे। pic.twitter.com/fTeRUWtSfG
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 22, 2020