उत्तरप्रदेश के संभल से रूह कांप देने वाली घटना समाने आई है. यहां नशे में चूर एक पिता ने अपनी ही बेटी को आग के हवाले कर दिया. बबलू अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश कर रहा था जिससे पेट्रोल उसकी बेटी पर चला गया जिससे बबलू की बेटी गंभीर रूप से झुलस गई. घटना में पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना कोतवाली संभल क्षेत्रांतर्गत ग्राम रजाभूड़ में पति द्वारा पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के संबंध में क्षेत्राधिकारी संभल द्वारा दी गई बाइट। #UPPolice @Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @HomeDepttUP @UPGovt @adgzonebareilly @digmoradabad @chakreshm pic.twitter.com/KcyHcMSy5q
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) January 29, 2021
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के संभल में नशे में चूर बबलू ने पहले तो अपनी पत्नी निक्की से झगड़ा किया, बबलू अपनी पत्नी को जान से मारना चाहता था बबलू अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश कर रहा था जिससे पेट्रोल उसकी बेटी पर चला गया जिससे बबलू की बेटी गंभीर रूप से झुलस गई आरोपी काफी नशे में था. उसपर खून सवार था. वह अपनी पत्नी को जान से मारना चाहता था, लेकिन पेट्रोल उसकी बेटी पर चला गया जिससे उसकी बच्ची झुलस गई बच्ची की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.