उत्तरप्रदेश डेस्क : दो दिन पहले ही राजस्थान के करौली में जमीनी विवाद को लेकर एक पुजारी को जिन्दा जलाकर हत्या कर दी गई थी. वहीं अब उत्तरप्रदेश से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में एक पुजारी पर हमला हुआ है. जिसके बाद पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को गोंडा में राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफेर कर दिया. खबर है कि, पुजारी पर यह हमला जमीन विवाद को लेकर ही हुआ है.
आपको बता दें कि, बदमाशों ने मंदिर के अंदर घुसकर पुजारी पर गोली से हमला किया. गोली लगने से महंत सम्राट दास कि हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि, मंदिर की जमीन पर भूमाफियाओं की नज़रें काफी समय से थी. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर ही पहुंच गई और तुरंत मामले की तफ्तीश शुरू कर दी .