देश में कोरोना संकट के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है. ये तस्वीर है मणिपुर की पुलिस अधिकारी रत्ना नगसेपपम. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में DSP बनी बेटी की वर्दी में लगे सितारों को एक पिता निहारते नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, इंफाल की डिप्टी एसपी रत्ना नगसेपपम ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमे वो मुस्कुराती नज़र आ रहीं हैं. फोटो में रत्ना के पिता उनकी वर्दी के सितारे निहारते नज़र आ रहे हैं. बता दें की ये तस्वीर कुछ महीने पहले की है, और वर्तमान में नगसेपपम मणिपुर में एडिशनल एसपी हैं. इस तस्वीर को बॉलीवुड के भी कई सितारे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से साझा कर रहे हैं.
#proudindianwomen🇮🇳🙏🏻 https://t.co/E91HoSfedL
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) May 7, 2020