शाहीद कपूर की फिल्म कबीर सिंह तो आपकों याद होगी. जिसने सिनेमाघरों में रीलीज होते ही धमाल मचा दिया था. लेकिन कबीर सिंह फिल्म में नौकरानी का रोल अदा करने वाली वनिता खरात सुर्खियों में आ गई थी. वनिता खरात मराठी सिनेमा की अदाकारा है. हाल ही में वनिता ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करके युवाओं को ठंड में गर्मी का एहसास दिला दिया है.
अपने आपकों पुष्पा बताने वाली वनिता खरात ने सोशल मीडिया पर खुद की एक न्यूड तस्वीर शेयर की है, जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है. वनिता खरात की वायरल फोटो से वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, वनिता ने बाॅडी पाॅजिटिविटी मूवमेंट के स्पोर्ट में अपनी न्यूड तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उन्होंने अपनी न्यूड फोटो के साथ लिखा है की मुझे अपने टैलेंट पर गर्व है, मुझे अपनी बाॅडी पर गर्व है. फोटो में वनिता काफी खुश नजर आ रही है.
बता दें की वनिता खरात कबीर सिंह फिल्म से काफी मशहूर हो गई थी. फिल्म में शाहदी कपूर के साथ उनका अभिनय काफी मशहूर हुआ था. इतना ही नहीं वनिता पर काफी मीम्स भी बने थे. यह भी बता दें की वनिता आए दिन अपना फोटो शूट कराती रहती है. इससे पहले भी उनके कई फोटो शूट वायरल हुए थे.