सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है की मस्जिद के मौलवी साहब मस्जिद का माइक बंद करना भूल गए. जिसके चलते माइक पूरी रात चालू रहा. जिसमें से मौलवी के खर्राटे की आवाज पूरी रात लोगों को सुनाई दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, इस वीडियों में सुना जा सकता है की कैसे माईक से मौलवी साहब के खर्राटों की आवाज गूंज रही है.
Molvi sahab mic on kr k sogaye 😂😂😂 pic.twitter.com/kjBypHqGZh
— Arnold (@dapakiguy92) February 17, 2021
खर्राटों की गूंज का यह वीडियों लोग तेजी से शेयर कर रहे है. ट्वीटर पर इस वीडियो को अबतक 48 हजार से ज्याद लोग देख चुके है, जबकि 1000 से अधिक लोग इस वीडियों को रिट्वीट कर चुके है. हालांकि यह वीडियो कहां का है यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है, लेकिन वीडियों को लोग मजाकिया अंदाज में तेजी से वायरल कर रहे है.