इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटों में लिखा है कि दिल्ली के शाहीन बाग में भयंकर हादसा, साथ ही यह भी लिखा है कि "बताया जा रहा है कि शाहीन बाग और दिल्ली की पूरी गद्दार जनता ने इवीएम का बटन इतने गुस्से से दबाया कि इसके करंट से गृह मंत्रालय में बैठा ये सख्स बुरी तरह से झुलस गया है". इस वायरल फोटो में पीएम मोदी और अमित शाह की फोटो है. अमित शाह की फोटो को ऐसे बताया गया है जैसे कंरट लगने से उनके सिर के बाल खड़े हो गए हो. वही पीएम मोदी अमित शाह से पूंछते नजर आ रहे है कि "ये संयोग से हुआ है या प्रयोग से भाई" यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है.