वायरल : बॉलीवुड एक्टर Sonu sood ने लॉकडाउन के समय जिस तरह से गरीब और मजदूर वर्ग की मदद की थी, उससे हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थकता. वहीं अब जब स्थितियां एक बार फिर समान्य हो गई हैं, तो sonu sood शेफ बने नज़र आ रहे हैं, और अपने हाथों से तंदूरी रोटियां बेल रहे हैं.
दरअसल, sonu sood ने अपने ट्विटर अकॉउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनू सूद एक ढाबे में रोटी पकाते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में सोनू सूद कहते नज़र आ रहे हैं कि, मुझसे बेहतर कोई तंदूरी रोटी नहीं पका सकता. sonu sood ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है "सोनू दा ढाबा".
सोनू दा ढाबा । pic.twitter.com/hu2NIUDsTY
— sonu sood (@SonuSood) February 21, 2021
टेलर भी बन चुके हैं सोनू सूद
आपको बता दें कि इसके पहले भी sonu sood ऐसे ही कुछ अलग करते देखे जा चुके हैं . इससे पहले Sonu Sood Tailor Video टेलर यानी दर्जी भी बने थे. ट्वीटर पर शेयर करते हुए सोनू Sonu Sood Viral Videoने मजाकिया अंदाज में लिखा था, 'यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है.
Sonu Sood tailor shop.
— sonu sood (@SonuSood) January 16, 2021
यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है।
पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं 😂 pic.twitter.com/VCBocpUSum