अजब-गजब : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी डिफरेंट चीज़ मिनटों में ही वायरल हो जाती है. अभी कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट पर फ्लाइंग डोसा का वीडियो काफी वायरल हुआ था. वहीं अब बिरयानी खाने वालो के लिए एक नए किस्म की बिरयानी मार्केट में आई है. जिसका नाम है strawbiryani , इस बिरयानी का नाम जितना हटके है, उतना ही अलग इसका स्वाद भी है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले एक पकिस्तान के शख्स ने आम बिरयानी के साथ कुछ नया करने का प्रयोग किया, और उसमे स्टॉबेर्रिज मिला दी. इसके बाद जो बना उसे नाम strawbiryani दे दिया. इस शख्स ने जैसे ही बिरयानी की तस्वीर सोशल मीडिया साइट पर शेयर की, वो देखते ही देखते वायरल हो गई. इतना ही नहीं strwabiryani नाम से ट्विटर पर ट्रेंड भी शुरू हो गया था.
We made “Strawbiryani” at home today and I am curious to know what desi Twitter has to say about it. pic.twitter.com/PCZ0Ug38gc
— Saad 🍓 (@SaadGH) February 19, 2021
चिकन बर्गर आइसक्रीम भी हुई थी वायरल
आपको बता दें कि, बिरयानी के साथ स्ट्रॉबेरी मिलाने से पहले चिकन बर्गर के साथ आइसक्रीम को भी मिलाया गया है. हालांकि, दो एकदम अलग फ्लेवर्स को साथ मिलाने को लेकर कई यूज़र्स ने इस पर अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर की थी. बिरयानी के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, कुछ यूज़र्स इसे घटिया बता रहे हैं तो कुछ का कहना है की एक बार तरय ज़रूर करेंगे.