देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके बीच ही जैगुआर लैंड रोवर ने अपनी 2020 जैगुआर F type facelift को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. भारतीय बाजार के लिए जगुआर ने इस कार को कूपे और कनवर्टिबल अकार में पेश किया है. जागुआर की ये स्पोर्ट्स कार होगी, और ये 9 वरीयंट्स में उपलब्ध होगी, जिसमे 6 कूपे होंगे और 3 कनवर्टिबल ट्रिप ऑप्शन दिए जाएंगे.
दुनिया में इस कार को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. इसके बाद इसे 5 महीने बाद भारत में लॉन्च किया गया है. आईये जानते हैं जगुआर की इस कार के कुछ ख़ास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस बेहतरीन फीचर्स वाली कार के कीमत भी काफी ज़्यादा राखी गई है. जगुआर f-type फेसलिफ्ट की शोरूम कीमत 95.12 लाख रूपए से 2.41 करोड़ रूपए तक की तय की गई है.