लाइव इंडिया न्यूज़ एक हजार करोड़ रुपये की कथित बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने वर्तमान बाजार मूल्य पर करीब 175 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क किये जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सांसद पुत्री मीसा भारती बुधवार को अपने पति शैलेष कुमार के साथ यहां आयकर विभाग के समक्ष पेश हुई।
विभाग के सूत्रों के मुताबिक, मीसा भारती से छह घंटे की पूछताछ के दौरान ये छह सवाल पूछे गए:-
1) वह कितनी कंपनियों की निदेशक हैं और इन कंपनियों के माध्यम से अब तक कितना ऋण लिया गया।
2) कंपनियों के जरिए लिए गए ऋण में से कितना चुका दिया गया है।
3) कंपनी मिशेल प्राइवेट लिमिटेड को 1.2 करोड़ रुपये किस लिए दिए गए।
4) शेयर को कम कीमत पर खरीदा गया। इसके बाद ज्यादा कीमत पर बेचा गया, यह किस तरह से किया गया।
5) कंपनियों में काम करने वाले लोगों के बारे में जानकारी मांगी।
6) उनसे चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल के बारे में भी पूछताछ की गई।
सूत्रों की माने तो मीसा ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए। माना जा रहा है कि मीसा विभाग के समक्ष फिर से पेश हो सकती हैं। बेनामी कानून के मुताबिक अगर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाती हैं तो विभाग आगे कार्रवाई करेगा।