घर को खूबसूरत दिखाने के लिए जरूरी है कुछ खास डेकोरेशन करना. इसके लिए हर बार महंगे सामान खरीदकर अपनी जेब ढीली ना करें बल्कि यहां दी गई तीन चीज़ों पर नज़र डालें.
1. अपनी बालकनी के कोने में या फिर टेबल पर इस का बर्डकेज रखें.
2. बर्डकेज के बाद घर को इंसटेंट गुड वाइब्स देने के लिए इस तरह के ब्राइट पिलो कवर्स ट्राय करें.
3. इनके अलावा खाली दीवार पर इस तरह का मिरर लगा सकते हैं.