पंजाब में भड़़की हिंसा की वजह से 26 अगस्त से 6 सितंबर तक होने वाली फौज की भर्ती रैली में बदलाव किया गया हैैै. भर्ती का नया शड्यूल जारी किया गया है.
यह भर्ती रैली अब 30 अगस्त से 10 सितंबर 2017 तक ज्योति स्टेडियम फिरोजपुर छावनी में होगी.
इस भर्ती रैली में फिरोजपुर, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहब, फाजिल्का, फरीदकोट, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, एस.बी.एस नगर जिलों के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. यह जानकारी डायरैक्टर भर्ती सुरिन्द्र होरा देते हुए पहले जारी भर्ती शड्यूल की जगह नई तरीखों संबंधी विस्तारपूर्वक बताया कि 26 अगस्त को होने वाली भर्ती रैली अब 3 सितंबर को, 27 अगस्त की भर्ती रैली अब 4 सितंबर को, 28 अगस्त की भर्ती रैली अब 5 सितंबर को और 29 अगस्त को होने वाली भर्ती रैली अब 6 सितंबर 2017 को होगी.
उन्होंने बताया कि 30 अगस्त से 2 सितंबर 2017 तक होने वाली भर्ती रैली की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में वही उम्मीदवार हिस्सा ले सकेंगे जिन उम्मीदवारों ने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाई थी.