उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद केन्द्री सरकार ने कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए है. उत्तराखंड में लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Lt Gen Gurmeet Singh) को राज्यपाल नियुक्त किया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह (Lt Gen Gurmeet Singh) सेना से सेवानिवृत्त है. वही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
वही तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया है. बनवारी लाल पुरोहित पहले से पंजाब का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. इसके अलावा नागालैंड के राज्यपाल केन्द्र के वार्ताकार और पूर्व आईपीएस आरएन रवि को तमिलनाडु का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. वही नागालैंड का अतिरिक्ति प्रभार अब असम के राज्यपाल जगदीश मुखी संभालेंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह (Lt Gen Gurmeet Singh) सेना से सेवानिवृत्त है. वह सेना में उप प्रमुख, सहायक जनरल और कोर कमांडर की जिम्मेदारी संभाल चुके है. इतना ही नहीं लेफ्टिनेंट जनरल सिंह (Lt Gen Gurmeet Singh) सैन्य संचालनों के अतिरिक्त महानिदेशक का पद भी संभाल चुके है. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह (Lt Gen Gurmeet Singh) सैन्य कूटनीतिक और सीमा नियंत्रण रेखा को लेकर सात बार चीन का दौरा कर चुके है. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह (Lt Gen Gurmeet Singh) ने चेन्नई और इंदौर विश्वविद्यालयों से दो एम.फिल किए हैं.