देश के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर वसंत रायजी का निधन हो गया है. उनका निधन आज मुंबई में तड़के 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ है. राय जी के निधन की जानकारी उनके दामाद सुदर्शन नानावटी ने दी है. वसंत रायजी ने इसी साल अपना 100वां जन्मदिन मनाया था और उनके जन्मदिन पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ भी पहुंचे थे. रायजी दाएं हाथ के बैट्समैन थे. उन्होंने 1940 में 9 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 277 रन बनाए थे. वसंत रायजी क्रिकेटर के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे.