स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के मशहूर क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा ऐलान कर दिया है. क्रिकेट बोर्ड ने वार्षिक आम सभा बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग में 10 टीमों की भागीदारी को मंज़ूरी मिल गई है. हालांकि इसे आगामी सीजन की जगह 2022 से लागू किया जाएगा. गुरुवार को अहमदाबाद में हुई इस बैठक में नई आईपीएल फ्रेंचाइजी को शामिल करने का मुद्दा सबसे अहम रहा.
पूरी तरह से बदल जाएगा आईपीएल टूर्नामेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करके टूर्नामेंट में 10 टीमों को मैदान में उतारा जाएगा. जहां पहले 8 टीमों के हिसाब से मैचों का आयोजन किया जाता था, वहीं अब दस टीमों के लिए 94 मैचों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही टूर्नामेंट के लिए समय अवधि को भी बढ़ा दिया जाएगा. अब से आईपीएल ढाई महीने तक खेला जाएगा.
बता दें कि, आगामी साल 2021 में भी कोरोना का संक्रमण रहने वाला, इसलिए एहतियात के तौर पर अगले साल भी आठ टीमों के बीच ही टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा. वहीं 2022 से आईपीएल में जुड़ने वाली दो नई टीमों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.