पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं और अब चौथे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कवायद तेज कर दी है. आज एक बार फिर BJP के दो दिग्गज नेता बंगाल की धरती पर शक्ति प्रदशर्न करने वाले हैं.
गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में चार रोड शो करेंगे. गृह मंत्री शाह के रोड शो सिंगूर, डोमजुर, हावड़ा और बेहाला पुर्वा में होंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई रैलियां करेंगे.
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और उत्तर दिनाजपुर में रैली होगी. बता दें इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल में कई रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं.
बता दें 10 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान होना है. चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी. चौथे चरण में हावड़ा की बची हुई सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में हावड़ा कि 7 सीटों पर वोटिंग हुई थी. और कूचबिहार जिले में भी चौथे चरण में मतदान होगा. बता दें पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.