उसके बाद पश्चिम बंगाल की दक्षिण हावड़ा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता पर हमला हुआ है. रंतिदेव सेनगुप्ता ने बताया कि उनके काफिले पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से हमला किया गया.
रंतिदेव सेनगुप्ता ने इसके आगे कहा कि उनके वाहन पर हमला करने वाले लोग 'खेला होबे' के नारे लगा रहे थे. एक पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है, इसलिए वो ऐसे हमलों का सहारा ले रहे हैं.
बता दें कल यानि शनिवार को बंगाल में चौथे चरण के लिए मतदान होना है. चौथे चरण में 44 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं अब राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने पांचवें चरण का प्रचार शुरू कर दिया है.