पश्चिम बंगाल में 10 अप्रैल यानि शनिवार को चौथे चरण का मतदान होना है. चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण की 44 सीटों पर प्रचार कल ही थम गया था.
वहीं अब नेताओं ने पांचवें चरण के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भवानीपुर में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे. बता दें भवानीपुर वही विधानसभा सीट जहां से कभी ममता बनर्जी चुनाव लड़ा करती थीं. लेकिन इस बार उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया था. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में TMC यहां से पिछड़ गई थी.
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह के जगदल और मध्यग्राम में भी रोड शो हैं. बता दें BJP लगातार ही बंगाल में दावा कर रही है कि वो पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और TMC का सफाया कर देगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी दावा किया है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं और बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी ये चुनाव जीत रहे हैं.