भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना को लेकर देश की मोदी सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन पर रख है. इसी बीच पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां ममता बनर्जी सरकार ने अब शराब की होम डिलीवरी शुरू करने की मंजूरी दी है. सरकार ने बंगाल में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शराब की होम डिलीवरी की शुरूआत कर दी है.
इससे पहले मेघालय में शराब पीने वालों के लिए होम डिलीवरी की शुरूआत की थी. बता दें कि केरल में शराब दुकाने बंद होने के चलते 3 लोगों ने सुसाइड कर ली थी, राज्य में 3 लोगों की सुसाईड के बाद राज्य सरकार ने शराब की होम डिलीवरी दी थी. लेकिन केरल हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी.